Thursday, April 03, 2025
नयका के सफलता की कहानी
NAYAKA के सफलता की कहानी
दिल में छुपी हुई बिज़नेस वुमन बनने की चिंगारी ने बनया एक जॉब वुमन को बिज़नेस वुमन
नायका की शुरुआत 2012 में फाल्गुनी नायर ने की थी. 19 फरवरी, 1963 को मुंबई में जन्मीं फाल्गुनी पेशे से एक इंवेस्टमेंट बैंकर रही हैं. उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत एएफ फर्ग्यूसन कंपनी के साथ बतौर मैनेजमेंट कंसल्टेंट की थी. 1993 में कोटक महिंद्रा ग्रुप के साथ जुड़ीं और 19 सालों तक काम किया. 2005 में वह कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर बनीं और 2012 तक इस पद पर रहीं.50 की उम्र में फाल्गुनी नायर ने भारतीय महिलाओं की खूबसूरती को निखारने को अवसर के तौर पर देखा और 2012 में ब्यूटी-वेलनेस प्रोडक्ट बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की.
और आज नयका एक यूनिकॉर्न ब्रांड है
हल्ला बोल एक्सप्रेस
https://hallabolexpress.com/