Saturday, December 21, 2024
अडानी इंटरप्राइजेज समेत कुछ कंपनियों के शेयर अपने 52 हफ्तों के लोअर लेवल पर पहुंच गए. जिसकी वजह से अडानी ग्रुप के मार्केट कैप को करीब 76 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो गया.
गौतम अडानी भारत ही नहीं बल्कि एशिया के भी दूसरे सबसे अमीर कारोबारी हैं.लेकिन हमेशा से विवादों में घिरे रहते है, पिछले साल की शुरुआत में उन पर अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने गंभीर आरोप लगाए थे. अब साल खत्म होने से पहले अमेरिकी प्रोसिक्यूटर्स की ओर से रिश्वत जैसे काफी सीरियस एलीगेशंस लगाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ,अमेरिका की एक अदालत ने तो गौतम अडानी के साथ 7 लोगों के खिलाफ वॉरंट तक जारी कर दिया गया है.
265 मिलियन डॉलर के रिश्वत मामले में न्यूयॉर्क में दोषी ठहराए गए भारतीय अरबपति गौतम अडानी फर्स्ट जेनरेश के बिजनेस टाइकून इस समय अमेरिकी गिरफ्तारी वारंट और आपराधिक दंड का सामना कर रहे हैं.इतना ही नहीं गुरुवार को केन्या ने भी एक प्रोजेक्ट से हाथ पीछे खींच लिए हैं. वहीं दूसरी ओर रेटिंग एजेंसीज ने भी अडानी की कंपनियों को नेगेटिव रेटिंग देना शुरू कर कर दिया है. जिसकी वजह से शुक्रवार को भी अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बाजार खुलते ही गिरावट देखने को मिली. अडानी इंटरप्राइजेज समेत कुछ कंपनियों के शेयर अपने 52 हफ्तों के लोअर लेवल पर पहुंच गए. जिसकी वजह से अडानी ग्रुप के मार्केट कैप को करीब 76 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो गया.
हल्ला बोल एक्सप्रेस
https://hallabolexpress.com/