Monday, December 30, 2024
अडानी समूह के CFO जुगेशिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि ठेके हासिल करने के लिए सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने की बात सरासर गलत है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके साथ ही सिंह ने कहा कि अगर किसी बड़ी राशि का भुगतान किया जाता, तो उन्हें निश्चित रूप से उसकी जानकारी होती. उन्होंने वित्तीय सेवा मंच ट्रस्ट ग्रुप के एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम शत-प्रतिशत इस बात से अवगत हैं कि इस तरह का कोई भी मामला नहीं है. क्योंकि अगर आप किसी को इतनी नकद राशि का भुगतान कर रहे हैं, तो मुझे निश्चित रूप से पता होगा. जुगेशिंदर सिंह कहा कि आरोपों में जिन व्यक्तियों के नाम है, वे मामले में उचित मंच पर जवाब देंगे. सिंह ने कहा कि अमेरिका में लगाए गए इन आरोपों के बाद किसी भी बैंक ने समीक्षा के लिए समूह से संपर्क नहीं किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में समूह के पास 30 महीने के कर्ज दायित्वों को चुकाने की पर्याप्त क्षमता है.यह तक की अगले 12 महीनों में लगभग तीन अरब डॉलर का कर्ज चुकाया जाना है. हल्ला बोल एक्सप्रेस https://hallabolexpress.com/
अडानी समूह के CFO जुगेशिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि ठेके हासिल करने के लिए सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने की बात सरासर गलत है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके साथ ही सिंह ने कहा कि अगर किसी बड़ी राशि का भुगतान किया जाता, तो उन्हें निश्चित रूप से उसकी जानकारी होती. उन्होंने वित्तीय सेवा मंच ट्रस्ट ग्रुप के एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम शत-प्रतिशत इस बात से अवगत हैं कि इस तरह का कोई भी मामला नहीं है. क्योंकि अगर आप किसी को इतनी नकद राशि का भुगतान कर रहे हैं, तो मुझे निश्चित रूप से पता होगा. जुगेशिंदर सिंह कहा कि आरोपों में जिन व्यक्तियों के नाम है, वे मामले में उचित मंच पर जवाब देंगे. सिंह ने कहा कि अमेरिका में लगाए गए इन आरोपों के बाद किसी भी बैंक ने समीक्षा के लिए समूह से संपर्क नहीं किया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में समूह के पास 30 महीने के कर्ज दायित्वों को चुकाने की पर्याप्त क्षमता है.यह तक की अगले 12 महीनों में लगभग तीन अरब डॉलर का कर्ज चुकाया जाना है. हल्ला बोल एक्सप्रेस https://hallabolexpress.com/
Twitter
VISTEX के CEO
Royal Enfield HIM-E Electric
ज्योतिरादित्य सिंधिया
MHT CET Result 2022
नया टेलीकॉम बिल
गटक गए अरबो रूपये की शराब
MP High Court Civil Judge Prelims Result 2022 Release
देश को किया गौरवान्वित
Raymond ग्रुप