Thursday, April 03, 2025
अडानी समूह के CFO जुगेशिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि ठेके हासिल करने के लिए सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने की बात सरासर गलत है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके साथ ही सिंह ने कहा कि अगर किसी बड़ी राशि का भुगतान किया जाता, तो उन्हें निश्चित रूप से उसकी जानकारी होती. उन्होंने वित्तीय सेवा मंच ट्रस्ट ग्रुप के एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम शत-प्रतिशत इस बात से अवगत हैं कि इस तरह का कोई भी मामला नहीं है. क्योंकि अगर आप किसी को इतनी नकद राशि का भुगतान कर रहे हैं, तो मुझे निश्चित रूप से पता होगा. जुगेशिंदर सिंह कहा कि आरोपों में जिन व्यक्तियों के नाम है, वे मामले में उचित मंच पर जवाब देंगे. सिंह ने कहा कि अमेरिका में लगाए गए इन आरोपों के बाद किसी भी बैंक ने समीक्षा के लिए समूह से संपर्क नहीं किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में समूह के पास 30 महीने के कर्ज दायित्वों को चुकाने की पर्याप्त क्षमता है.यह तक की अगले 12 महीनों में लगभग तीन अरब डॉलर का कर्ज चुकाया जाना है. हल्ला बोल एक्सप्रेस https://hallabolexpress.com/
अडानी समूह के CFO जुगेशिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि ठेके हासिल करने के लिए सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने की बात सरासर गलत है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके साथ ही सिंह ने कहा कि अगर किसी बड़ी राशि का भुगतान किया जाता, तो उन्हें निश्चित रूप से उसकी जानकारी होती. उन्होंने वित्तीय सेवा मंच ट्रस्ट ग्रुप के एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम शत-प्रतिशत इस बात से अवगत हैं कि इस तरह का कोई भी मामला नहीं है. क्योंकि अगर आप किसी को इतनी नकद राशि का भुगतान कर रहे हैं, तो मुझे निश्चित रूप से पता होगा. जुगेशिंदर सिंह कहा कि आरोपों में जिन व्यक्तियों के नाम है, वे मामले में उचित मंच पर जवाब देंगे. सिंह ने कहा कि अमेरिका में लगाए गए इन आरोपों के बाद किसी भी बैंक ने समीक्षा के लिए समूह से संपर्क नहीं किया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में समूह के पास 30 महीने के कर्ज दायित्वों को चुकाने की पर्याप्त क्षमता है.यह तक की अगले 12 महीनों में लगभग तीन अरब डॉलर का कर्ज चुकाया जाना है. हल्ला बोल एक्सप्रेस https://hallabolexpress.com/
BUSINESS UPDATES
Britannia Q2 result
Spotify Layoffs
ज्ञानवापी केस पर फैसला
भारत के मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी
SHARE MARKET UPDATES
ट्विटर यूजर्स की हो गई मौज
मेले में 50 फुट से नीचे आ गिरा झूला
इंडोनेशिया ने रूसी विमानों की खरीदी की ओर से रुख मोड़ा
online gaming
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
दादी मां के नुस्खे