PAN 2.0

user 27-Nov-2024 Business

जैसा की हम जानते ही हैं कि केंद्र सरकार ने पैन कार्ड को अपडेट करने वाले प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत इस नए प्रोजेक्ट को शुरू किया जाएगा. कैबिनेट के इस फैसले के बाद से पैन से जुड़े कई सवाल सामने आ रहे थे, जिनमें से एक एड्रेस चेंज करने और नए पैन कार्ड की डिलीवरी से भी जुड़ा था. 

दरसल जब से पैन 2.0 के लॉन्च की खबर आई है, तब से ही लोग ये पूछ रहे हैं कि आखिर जिन्होंने अपना एड्रेस नहीं बदलवाया है और घर या मकान बदल लिया है. उनके पास नया पैन कार्ड कैसे डिलीवर होगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयकर विभाग ने पैन कार्ड में पता कैसे बदलें इस सवाल का भी जवाब दिया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि जो पैन होल्डर अपना पता बदलना चाहते हैं या उसमें कुछ करेक्शन कराना चाहते हैं. वह फ्री में ऐसा करा सकते हैं. बस इसके लिए उन्हें NSDL या UTIISL की वेबसाइट पर जाकर आधार की मदद से अपना पता बदल सकते हैं और यहीं से सुधार भी कर सकते हैं.

हल्ला बोल एक्सप्रेस 
https://hallabolexpress.com/

Related Post

Polular post