Adani Stocks में आई तेजी

user 27-Nov-2024 Business

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शेयर बाजार में बुधवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 230 अंक के लाभ में रहा. मुख्य रूप से विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी निवेश के बीच अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में अदाणी पोर्ट्स सबसे ज्यादा छह प्रतिशत चढ़ा. इसके अलावा एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति और एक्सिस बैंक भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे.

अदाणी ग्रीन एनर्जी के बुधवार को बयान के बाद अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी ग्रीन एनर्जी में अच्छी तेजी रही. कंपनी ने कहा कि उद्योगपति गौतम अदाणी और उनके सहयोगियों पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के तहत कोई आरोप नहीं लगाया गया है. उन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी तथा वायर धोखाधड़ी के तहत आरोप लगाये गये हैं जिसमें दंड स्वरूप मौद्रिक जुर्माने का प्रावधान है.

 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अडानी समूह की कंपनियों में करीब 20 प्रतिशत तक की तेजी रही. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,157.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, अमेरिका के शुल्क लगाये जाने की संभावना के बीच एशिया में बाजार धारणा मिली-जुली रही. इस बीच, अतिरिक्त प्रोत्साहन उपायों की उम्मीद के बीच चीन के बाजार में तेजी रही.
 

हल्ला बोल एक्सप्रेस 
https://hallabolexpress.com/

Related Post