अबू धाबी,श्रीलंका व तंजानिया अदाणी समूह में निवेश जारी रखेंगे

user 28-Nov-2024 Business

अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी), जो 100 अरब डॉलर के करीब की परिसंपत्तियों का प्रबंधन करने वाली सबसे बड़ी सॉवरेन फंडों में से एक है ने साफ किया है कि वह अदाणी समूह में अपना निवेश जारी रखेगी। आईएचसी ने कहा है कि अदाणी समूह के संस्थापक अध्यक्ष गौतम अदाणी पर अमेरिका में लगे अभियोग के बावजूद समूह के रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आईएचसी ने कहा है कि हालिया घटनाक्रम से उसके दृष्टिकोण नहीं बदला है।

रिपोर्ट्स के अनुसार अदाणी समूह के प्रमुख विदेशी निवेशकों में से एक आईएचसी ने एक बयान में कहा, अदाणी समूह के साथ हमारी साझेदारी हरित ऊर्जा और स्थिरता क्षेत्रों में उनके योगदान में हमारे विश्वास को दर्शाती है। आईएचसी ने कहा, हमारे सभी निवेशों की तरह, हमारी टीम प्रासंगिक जानकारी और विकास का मूल्यांकन करती रहती है। इस समय, इन निवेशों पर हमारे दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं हुआ है।जो की अडानी ग्रुप के लिए एक अच्छी खबर है 

 

हल्ला बोल एक्सप्रेस
https://hallabolexpress.com/ 

 

Related Post

Polular post