Saturday, December 21, 2024
OLA Electric ने कर्मचारियों के स्तर से एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने 500 लोगों को निकालने का फैसला किया है. बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में ज्यादा मार्केट शेयर है. ये कंपनी काफी पुरानी है.
OLA electric के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में ज्यादा मार्केट शेयर है, इसके साथ ही कंपनी के पोर्टफोलियो में काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. अब कंपनी ने कर्मचारियों के एंड से एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी अपने सभी वर्टिकल्स से 500 नौकरियों को खत्म कर रही है. इसकी प्रोसेस शुरू हो चुकी है. ये प्रोसेस इस साल के जुलाई महीने से शुरू हो गई थी और सितंबर तिमाही से कंपनी ने छंटनी शुरू कर दी है.
दरसल यह विभिन्न खंडों और स्तर पर अतिरिक्त लोगों को निकालने की क्रमिक प्रक्रिया है. इसके इस महीने के अंत में पूरे होने के आसार हैं. गौरतलब है कि कंपनी ने बिक्री बाद की खराब सेवाओं को लेकर हाल ही में काफी आलोचनाओं का सामना किया था. ग्राहकों की ओर से कंपनी को लगातार कई शिकायतें मिली हैं.