नए 39,000 रूपये के इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बदली Ola की किस्मत

user 27-Nov-2024 Business

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर करीब 20 फीसदी की तेजी के साथ 88.10 पर बंद हुए. बीते कारोबारी दिन में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयर 73.47 रुपये पर बंद हुए थे, जिनमें आज 19.99 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप करीब भी 65,00 करोड़ रुपये बढ़ा है.

मार्केट एक्सपर्ट्स की माने तो भाविश के इस फैसले ने ओला के शेयरों में मानो जान फूंक दी और मार्केट खुलते ही उसके शेयर रॉकेट बन गए. दरसल कंपनी के CEO  भाविश अग्रवाल ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते नई लॉन्च के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कंपनी कि OLA S1 Z  और OLA Gig को जल्द ही मार्केट में लाएगी, जिनकी शुरुआती कीमत 39,000 रुपये होगी. ओला के इस फैसले का असर 27 नवंबर को मार्केट पर साफतौर पर देखने को मिल रहा है.

 

हल्ला बोल एक्सप्रेस 
https://hallabolexpress.com/

Related Post

Polular post