हल्ला बोल एक्सप्रेस email:hallabolexpressindia@gmail.com
बीते पन्ने बंद करो, उम्मीदों की नई किताब खोलो, 2024 सपनों की उड़ान ले, हर मुश्किल को आसान करो!
Friday, September 20, 2024
दोस्तों मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जल्द ही Reliance Industries Limited के मालिक Mukesh Ambani डिज्नी का इंडिया बिजनेस खरीद सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार अमेरीका की बड़ी इंटरटेंमेंट कंपनियों में से एक disney मुकेश अंबानी को कंट्रोलिंग हिस्सेदारी बेच सकती है. यह डील ऐसे समय पर आई है, जब बीच में वर्ल्ड कप चल रहा है और disney hotstar इस मेगा इवेंट को फ्री में दिखा रहा है. इससे पहले मुकेश अंबानी के जियो सिनेमा ने आईपीएल की स्ट्रीमिंग फ्री में कर दी थी. जिसके बाद हॉटस्टार से कई लोगों ने किनारा कर लिया था. जियो सिनेमा ने आईपीएल स्ट्रीमिंग के अधिकार 2.7 बिलियन डॉलर में हासिल किए थे. इस साल की शुरुआत में मुकेश अंबानी के प्लेटफॉर्म ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को फ्री में दिखाने का ऐलान कर दिया था हलाकि disney इस डील के लिए और भी विकल्प तलाश कर रहा है, ये तो समय ही बताएगा की ये डील किसके साथ होगी। हल्ला बोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/
दोस्तों मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जल्द ही Reliance Industries Limited के मालिक Mukesh Ambani डिज्नी का इंडिया बिजनेस खरीद सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार अमेरीका की बड़ी इंटरटेंमेंट कंपनियों में से एक disney मुकेश अंबानी को कंट्रोलिंग हिस्सेदारी बेच सकती है.
यह डील ऐसे समय पर आई है, जब बीच में वर्ल्ड कप चल रहा है और disney hotstar इस मेगा इवेंट को फ्री में दिखा रहा है. इससे पहले मुकेश अंबानी के जियो सिनेमा ने आईपीएल की स्ट्रीमिंग फ्री में कर दी थी. जिसके बाद हॉटस्टार से कई लोगों ने किनारा कर लिया था. जियो सिनेमा ने आईपीएल स्ट्रीमिंग के अधिकार 2.7 बिलियन डॉलर में हासिल किए थे. इस साल की शुरुआत में मुकेश अंबानी के प्लेटफॉर्म ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को फ्री में दिखाने का ऐलान कर दिया था
हलाकि disney इस डील के लिए और भी विकल्प तलाश कर रहा है, ये तो समय ही बताएगा की ये डील किसके साथ होगी।
हल्ला बोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/