Xiaomi ने 11 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च किया Xiaomi Pad 6

user 17-Jun-2023 Technology

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Xiaomi Pad 6

 

भारत में नया टैबलेट Xiaomi Pad 6 लॉन्च किया है। इसमें 11 इंच LCD डिस्प्ले और Qualcomm का Snapdragon 870 चिपसेट दिया गया है।

 6 GB + 128 GB वेरिएंट का प्राइस 26,999 रुपये और 8 GB + 256 GB वेरिएंट का 28,999 रुपये है।

 21 जून से Amazon, Mi.com और अन्य रिटेल स्टोर्स के जरिए शुरू हो जाएगी 

 कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज करने पर दो दिन चल सकती है। 

 

हल्ला बोल एक्सप्रेस 
https://hallabolexpress.com/

Related Post

Polular post