रूस में गृहयुद्ध और तख्तापलट का खतरा टल गया

user 25-Jun-2023 Trending

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाले निजी सेना 'वैगनर ग्रुप' के प्रमुख येवगेनी वी. प्रिगोझिन ने अपने लड़ाकों को वापस लौटने का आदेश दिया है।

वहीं, रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि निजी सैन्य कंपनी वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन विद्रोह को खत्म करने के समझौते के तहत पड़ोसी देश बेलारूस चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि वैगनर प्रमुख के खिलाफ आपराधिक मामला भी बंद कर दिया जाएगा। क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा, वैगनर ग्रुप के सदस्यों पर भी मुकदमा नहीं चलाया जाएगा। 

हल्ला बोल एक्सप्रेस 
https://hallabolexpress.com/

Related Post

Polular post