Sucess story of IIT lounrywala

user 08-Jul-2023 Business

 UClean स्टार्टअप के फाउंडर अरुणाभ सिन्हा (Arunabh Sinha) की, जिन्होंने अपनी 1 करोड़ के पैकेज वाली नौकरी छोड़ जनवरी 2017 में लॉन्ड्री का बिजनेस शुरू किया.

 

अरुणाभ सिन्हा बताते हैं कि UClean उनका पहला स्टार्टअप नहीं है. इससे पहले उन्होंने Franglobal नाम का एक स्टार्टअप शुरू किया था,2015 में उनके निवेशकों ने ही कंपनी को खरीद लिया .UClean का ऐप है, वेबसाइट है और कॉल सेंटर भी है, जहां से आप अपना ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं. यहां तक कि तमाम स्टोर का नंबर भी है, जिन्हें सीधे फोन कर के भी ऑर्डर दे सकते हैं. वॉट्सऐप पर चैटबोट भी बनाया गया है, जिससे ऑर्डर प्लेस हो सकता है. ऑर्डर देने के बाद आपके घर डिलीवरी ब्वॉय आएगा और कपड़े ले जाएगा. कपड़े किलो के हिसाब से चार्ज होते हैं. करीब 24 घंटे बाद आपके कपड़े आपको वापस मिल जाएंगे. ये एक रिटेल कंपनी है, जिसका 90 फीसदी बिजनेस रिटेल मार्केट से आता है. सिर्फ 10 फीसदी बिजनेस ही रेस्टोरेंट, सैलून और होटल से आता है.

Uclean बिजनेस 107 शहरों में है. सभी 10 मेट्रो शहरों में कंपनी के स्टोर मौजूद हैं.

 

हल्ला बोल एक्सप्रेस 
https://hallabolexpress.com/

 

Related Post

Polular post