Thursday, November 21, 2024
mission moon
दोस्तों 14 अगस्त की दोपहर करीब 12 बजे के आसपास इसरो ने चंद्रयान को चांद की चौथी कक्षा में पहुंचा दिया है.अब वह 150 km x 177 km वाली ऑर्बिट में घूम रहा है. इसरो के प्लान के हिसाब से इसके बाद 16 को ऑर्बिट बदला जाएगा. 17 अगस्त को प्रोपल्शन और लैंडर मॉड्यूल अलग होंगे. 18 और 20 को लैंडर की डीऑर्बिटिंग होगी. फिर 23 को लैंडिंग का प्लान किया गया है.
हल्ला बोल एक्सप्रेस
https://hallabolexpress.com/