भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा का कार्यकाल बढ़ाने पर विचार

user 27-Aug-2023 Business

दोस्तों भारतीय स्टेट बैंक  के चेयरमैन दिनेश खारा का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है.सरकार के समक्ष रखे गए प्रस्ताव में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रबंध निदेशकों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा को मौजूदा 60 साल से बढ़ाकर 62 साल करना भी शामिल है।दरसल सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों और एलआईसी के प्रमुखों की सेवानिवृत्ति की आयु में छूट देने पर विचार कर रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिग्गज बैंकर खारा ने अक्तूबर 2020 में तीन साल के लिए एसबीआई के चेयरमैन के रूप में पदभार संभाला था। मौजूदा नियमों के तहत एसबीआई चेयरमैन 63 साल की उम्र तक इस पद पर रह सकते हैं। खारा अगले साल अगस्त में 63 साल के हो जाएंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और जीवन बीमा निगम  के प्रमुखों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा बढ़ाने पर चर्चा हो रही है। 


अभी  सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और एलआईसी के प्रमुखों की सेवानिवृत्ति की आयु पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। 


हल्ला बोल एक्सप्रेस 
https://hallabolexpress.com/

Related Post

Polular post