Friday, September 20, 2024
औषधीय पौधे (Medicinal Plants) और उनसे सम्बंधित जानकरी@ तुलसी
मानव रोगो के उपचार के लिए प्राचीन काल से ही विभिन्न प्रकार के औषधीय पेड़ पौधों का इस्तेमाल होता रहा है | ज्यादातर औषधीय पौधे जंगली होते है, लेकिन कभी-कभी इन्हे उगाया भी जाता है| पेड़-पौधे कुदरत का दिया गया वरदान है, जो मानवीय जीवन चक्र में अपनी विशेष भूमिका निभाते है | इन पौधों से न सिर्फ भोजन संबंधी जरूरतों की पूर्ती होती है, बल्कि जीव जगत के संतुलन को बनाए रखने में भी इन्हे सर्वोत्तम स्थान हासिल है | इनकी उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए इन्हे अनेक संवर्गो में विभाजित किया गया है | उपचार के तौर पौधे की जड़, पत्ती, फूल, तना, फल, बीज और छाल का इस्तेमाल किया जाता है |
यहाँ पर आपको ऐसे ही औषधि पौधे तुलसी और उसके उपयोग के बारे में जानकारी दी जा रही है
तुलसी का पौधा औषधीय के साथ-साथ धार्मिक महत्त्व भी रखता है | इसका वानस्पतिक नाम Ocimum Sactum है | यह पौधा लगभग पूरे भारत में ही पाया जाता है | तुलसी के पत्तो का इस्तेमाल खॉसी, सर्दी-जुकाम, मलेरिया, दंत रोग, लीवर की बीमारी और श्वास संबंधी बीमारियों के उपचार में किया जाता है | कई मामलो में इसे लिवर टॉनिक की तरह भी इस्तेमाल करते है | भारतीय संस्कृति में घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी पूजा की जाती है | रोजाना तुलसी की पत्ती खाने से गंभीर बीमारियों को टाला जा सकता है |
Thanks
Team hallabolexpress
Email:hallabolexpressindia@gmail.com
https://www.hallabolexpress.com/| We hope this news will entertain you & also this will help to increase your knowledge |
We are always try to provide special and knowledgeable news contain from many different resources and we always mention news source for crosscheck (Thanks to Google,for this news). Our aim is only to improve your knowledge & happiness. You can also send your feedback on email.
This story has been sourced from a third party syndicated feed, agencies (source already mention above). Hallabolexpress.com accepts no responsibility or liability for its dependability, trustworthiness, reliability and data of the text. Hallabolexpress management/hallabolexpress.com reserves the sole right to alter, delete or remove (without notice) the content in its absolute discretion for any reason whatsoever
Thanks for loving and support.