Business updates
Thursday, April 03, 2025
दोस्तों ऑडिट कंपनी एसआर बाटलीबोई Adani group की 5 लिस्टेड कंपनियों का ऑडिट करती है. खास बात तो ये है कि ग्रुप का 50 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू इन्हीं पाच कंपनियों से है. दरसल जनवरी के आखिरी हफ्ते में Hindenburg रिसर्च ने एक रिपोर्ट पेश की थी. इस रिपोर्ट में ग्रुप की अकाउंटिंग पर गंभीर सवाल उठाए गए थे. जिसके बाद अडानी ग्रुप ने इन तमाम आरोपों को बेबुनियाद बता दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब अचानक से एनएफआरए ने ऑडिट कंपनी से अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों की ऑडिट से जुड़ी फाइलों की डिमांड की है. एजेंसी ने ऑडिट कंपनी से साल 2014 से अब तक की सभी ऑडिट फाइलों को देने के लिए कहा है. दोस्तों जैसा की हम जाने ही है की जनवरी में आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ गया था और उन्हें बहुत ही ज्यादा नुकसान भी उठाना पड़ा था. हल्लाबोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/
दोस्तों ऑडिट कंपनी एसआर बाटलीबोई Adani group की 5 लिस्टेड कंपनियों का ऑडिट करती है. खास बात तो ये है कि ग्रुप का 50 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू इन्हीं पाच कंपनियों से है. दरसल जनवरी के आखिरी हफ्ते में Hindenburg रिसर्च ने एक रिपोर्ट पेश की थी. इस रिपोर्ट में ग्रुप की अकाउंटिंग पर गंभीर सवाल उठाए गए थे. जिसके बाद अडानी ग्रुप ने इन तमाम आरोपों को बेबुनियाद बता दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब अचानक से एनएफआरए ने ऑडिट कंपनी से अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों की ऑडिट से जुड़ी फाइलों की डिमांड की है. एजेंसी ने ऑडिट कंपनी से साल 2014 से अब तक की सभी ऑडिट फाइलों को देने के लिए कहा है. दोस्तों जैसा की हम जाने ही है की जनवरी में आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ गया था और उन्हें बहुत ही ज्यादा नुकसान भी उठाना पड़ा था.
हल्लाबोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/
Msg service effected
Bajaj Finance
6000 JOB WILL CREAT
लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार
Startup updates
विमान सी-390
Threads
अमेरिका में 5G सेवाएं शुरू होने को लेकर कई उड़ानें रद्द, भारत यात्रा करने वाले हजारों यात्री प्रभावित
E-sim
AI is good or bad
महादेव ऐप कांड