ईशा अंबानी ने तोड़े सारे रिकार्ड्स

user 28-Oct-2023 Business

दोस्तों जैसा की हम जानते ही है Reliance Retail Ventures Limited की कमान Isha Ambani के कंधो पर डाली गयी है.और उन्होंने ये  बखूबी निभाते हुए प्रॉफिट के सरे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. दरसल मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में  Reliance Retail Ventures Limited  के नेट प्रॉफिट में 21 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. जोकि बढ़कर 2,790 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,305 करोड़ रुपये कमाया था वहीं दूसरी ओर कंपनी का रेवेन्यू दूसरी तिमाही में 19.48 फीसदी 68,937 करोड़ रुपए पर आ गया है.
 

हल्ला बोल एक्सप्रेस 
https://www.hallabolexpress.com/

Related Post

Polular post