Raymond ग्रुप
Friday, April 04, 2025
Raymond फैमिली का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब इस विवाद की एक के बाद एक परते खुलती जा रही है.दरसल कंपनी के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया का उनकी पत्नी नवाज मोदी से तलाक होने जा रहा है. अब इस विवाद में ससुर विजयपत सिंघानिया भी उतर आए हैं. विजयपत सिंघानिया खुले तौर पर कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने अपने बेटे को सारी संपत्ति सौंप कर गलती की थी. उनके बेटे ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. वह किराए के घर में रहने को मजबूर हैं. अब उसने अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया के साथ भी ऐसा सुलूक किया है.उन्होंने कहा कि मां-बाप को अपने जीते जी बच्चों को सब कुछ नहीं सौंपना चाहिए. जो लेकिन फ़िलहाल लेकिन Raymond ग्रुप के शेयर की वैल्यू लगातार गिरती जा रही है इसकी वजह भी आपसी झगड़े हो सकते है. हल्ला बोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/
Raymond फैमिली का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब इस विवाद की एक के बाद एक परते खुलती जा रही है.दरसल कंपनी के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया का उनकी पत्नी नवाज मोदी से तलाक होने जा रहा है. अब इस विवाद में ससुर विजयपत सिंघानिया भी उतर आए हैं.
विजयपत सिंघानिया खुले तौर पर कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने अपने बेटे को सारी संपत्ति सौंप कर गलती की थी. उनके बेटे ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. वह किराए के घर में रहने को मजबूर हैं. अब उसने अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया के साथ भी ऐसा सुलूक किया है.उन्होंने कहा कि मां-बाप को अपने जीते जी बच्चों को सब कुछ नहीं सौंपना चाहिए.
जो लेकिन फ़िलहाल लेकिन Raymond ग्रुप के शेयर की वैल्यू लगातार गिरती जा रही है इसकी वजह भी आपसी झगड़े हो सकते है.
हल्ला बोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/
Nykaa Shares
बरकरार है मार्किट की उछाल
Business updates
UPSC Recruitment 2022
मन की बात
लिथियम-आयन बैटरी के क्षेत्र में क्रांति लाने की तैयारी में है Exide Industries
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकीय यात्रा
रेस्क्यू मिशन हुआ कामयाब
मुख्यमंत्री के नामों को लेकर मंथन हुआ
रेलवे ने दिए जांच के आदेश
पारस डिफेंस को सीमा निगरानी तकनीक के लिए डीआरडीओ अनुबंध मिला
तोहफे का ऐलान