हल्ला बोल एक्सप्रेस email:hallabolexpressindia@gmail.com
बीते पन्ने बंद करो, उम्मीदों की नई किताब खोलो, 2024 सपनों की उड़ान ले, हर मुश्किल को आसान करो!
Friday, September 20, 2024
सुरंग में फंसे मजदूरों की जिंदगी और मौत के बीच 70 मीटर की दीवार थी,लेकिन हमारी रहत टीम ने लगातार दिन रत एक करके इन लोगो को आख़िरकार सभी को सुरक्छित बहार निकल लिया। सुरंग से बाहर निकलते वक्त सभी 41 मजदूरों के खिलखिलाते चेहरे उस जीत के गवाह थे जो वे हर पल मौत से लड़कर जीते थे. इसलिए सिर्फ मजदूर ही नहीं सलाम तो पूरी राहत टीम को भी करना चाहिए तो इन 17 दिनों तक बिना रुके, बिना थके मजदूरों को बचाने के लिए लगातार प्रयास किया और ये जंग जीत ली। हल्ला बोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/
सुरंग में फंसे मजदूरों की जिंदगी और मौत के बीच 70 मीटर की दीवार थी,लेकिन हमारी रहत टीम ने लगातार दिन रत एक करके इन लोगो को आख़िरकार सभी को सुरक्छित बहार निकल लिया।
सुरंग से बाहर निकलते वक्त सभी 41 मजदूरों के खिलखिलाते चेहरे उस जीत के गवाह थे जो वे हर पल मौत से लड़कर जीते थे. इसलिए सिर्फ मजदूर ही नहीं सलाम तो पूरी राहत टीम को भी करना चाहिए तो इन 17 दिनों तक बिना रुके, बिना थके मजदूरों को बचाने के लिए लगातार प्रयास किया और ये जंग जीत ली।
हल्ला बोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/