यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स ने मंत्री पीयूष गोयल से की मुलाकात

user 21-Jan-2024 Business

 पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने बताया कि स्टार्टअप क्लब ऑफ इंडिया स्थापित करने की योजना बनाई है। क्लब देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के लिए सरकार सहित अन्य प्लेटफार्मों पर संयुक्त रूप से विभिन्न मुद्दों को उठा सकता है। यह एक बेहतर प्रयास है। 

इन शॉर्ट : ईजी माय ट्रिप के सह संस्थापक रिकांत पिट्टी, ड्रूम के संस्थापक संदीप अग्रवाल, जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल, बोट के संस्थापक अमन गुप्ता के साथ-साथ फ्लिपकार्ट, स्विगी, ओयो, फोनपे और जिरोधा यूनिकॉर्न बैठक में शामिल हुए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार  यूनिकॉर्न के साथ यह  बैठक लगभग चार घंटे तक  चली।

हल्ला बोल एक्सप्रेस
https://www.hallabolexpress.com/ 
 

Related Post

Polular post