Meta vs Twitter War

user 07-Jul-2023 Business

 मेटा ने Twitter की तर्ज पर अपना ऐप Threads लॉन्च कर दिया है. 

 

इंस्‍टा के इस ऐप ने लॉन्च होने के महज 2 घंटे के भीतर 20 लाख साइन अप्‍स के आंकड़े को पार कर लिया. वहीं, महज 4 घंटे के भीतर ये आंकड़ा 50 लाख पहुंच गया. 

इसमें सारे फीचर्स ट्विटर की तरह दिए गए हैं. कुछ फीचर्स ट्विटर पर भारी भी हैं.
इसमें पोस्ट की लिमिट 500 कैरेक्टर्स की दी जा रही है जो ट्विटर की 280 वर्ड लिमिट से ज्यादा है.
इसमें टेक्‍स्‍ट के अलावा लिंक, फोटो और वीडियो पोस्‍ट करने की भी सुविधा है. वीडियो की लिमिट 5 मिनट तक की है.

थ्रेड्स, इंस्टाग्राम का नया ऐप है, जो यूजर्स को Text, लिंक, फोटो, वीडियो शेयर करने के साथ-साथ बाकी यूजर्स के मैसेज का जवाब देकर या दोबारा पोस्ट करके कन्वर्सेशन में शामिल होने की सुविधा देता है. इसे गूगल या एप्‍पल स्‍टोर से डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है.


हल्ला बोल एक्सप्रेस 
https://hallabolexpress.com/

 

Related Post