Friday, May 09, 2025
Anant Radhika Wedding
Xiaomi Pad 6
Indian Missile Programme: भारत ने 24 घंटे में दूसरी बार गुरुवार को सतह से सतह पर मार करने वाली प्रलय बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह मिसाइल 150 से 500 किलोमीटर तक निशाने को भेद सकती है.
Pralay Missile Test: भारत ने 24 घंटे में दूसरी बार गुरुवार को सतह से सतह पर मार करने वाली प्रलय बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह मिसाइल 150 से 500 किलोमीटर तक निशाने को भेद सकती है. सरकारी अधिकारियों के मुताबिक यह टेस्ट विभिन्न रेंज और सभी पैरामीटर्स पर मिसाइल को परखने के लिए किया गया. इस मिसाइल की एक खासियत यह भी है कि हवा में यह अपना रास्ता बदल सकती है.
बुधवार को भी इस मिसाइल का टेस्ट किया गया था. यह पहली बार है जब देश में बनी किसी मिसाइल को दो दिन में दूसरी बार टेस्ट किया गया है. इस मिसाइल को डिफेंस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन यानी DRDO ने बनाया है और यह 500-1000 किलोग्राम का वॉरहेड्स ले जा सकती है. प्रलय मिसाइल ठोस प्रणोदक रॉकेट मोटर और अन्य नई तकनीक से लैस है. इस मिसाइल की निर्देशक प्रणााली में अत्याधुनिक नौवहन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगे हुए हैं.
जैक मा
39 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
UPSC Recruitment 2022
आज होगी Protean IPO की लिस्टिंग
ज्योतिरादित्य सिंधिया
सूरत डायमंड बोर्स (SDB)
Chandrayaan 3 - LIVE