सूरत डायमंड बोर्स (SDB)

user 17-Dec-2023 Business

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय हीरा और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया के सबसे बड़े और आधुनिक केंद्र सूरत डायमंड बोर्स का रविवार को उद्घाटन किया.दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस परिसर वाली सूरत डायमंड बोर्स (SDB) इमारत 67 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में फैली हुई है और सूरत शहर के समीप खजोद गांव में स्थित है.और आने वाले समय में  यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र होगा.

रिपोर्ट्स के अनुसार इस परिसर में रिटेल आभूषण बिजनेस के लिए आभूषण मॉल और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग की सुविधा भी होगी यही नहीं  मुंबई के हीरा व्यापारी समेत कई हीरा व्यापारियों ने भी अपने कार्यालयों को सरे प्रक्रियाओं के तहत आवंटन प्राप्त कर लिए है 

 

हल्ला बोल एक्सप्रेस
https://hallabolexpress.com/ 

Related Post

Polular post