Friday, September 20, 2024
मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए 10 जून का दिन बहुत बड़ा दिन था. इस दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना लॉन्च की. उन्होंने एक क्लिक से करीब सवा करोड़ महिलाओं के खातों में एक हजार रुपये ट्रांसफर किए
सीएम शिवराज ने कहा कि आगे भाई के मन में और बात है. सुनो मेरी बहनों, तुम्हारे भाई ने 1 हजार रुपये से शुरू किया है. लेकिन, धीरे-धीरे 1 हजार रुपये से इसको बढ़ाता जाऊंगा. इसके लिए पैसे का इंतजाम कर लूंगा. जैसे ही पैसे का इंतजाम हुआ तो साढ़े 1200 रुपए कर दूंगा, फिर और आगे जैसे ही पैसे का इंतजाम हुआ तो बढ़ाकर 1500 रुपये महीना कर दूंगा. अभी यहां नहीं रुकूंगा, जैसे-जैसे आने वाले सालों में पैसे का इंतजाम हो जाएगा, तो उसके बाद 1750 रुपये कर दूंगा. उसके बाद फिर 2 हजार रुपये हर महीना दूंगा. फिर 2250, 2500, 2750 और फिर इसे बढ़ाकर 3000 रुपये कर दूंगा.