गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त

user 31-Aug-2022 Trending

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल गणेश चतुर्थी का उत्सव 31 अगस्त, यानी आज मनाया जा रहा है। ऐसी मान्यता है, कि इसी व्रत को करने से माता पार्वती को उनके प्रथम पुत्र कार्तिकेय मिलने आए थे। जानें गणेश चतुर्थी की डेट और पूजा मुहूर्त।

 

गणेश चतुर्थी की पूजा हर साल भारत में बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाती है। हिंदुओं के लिए यह दिन बहुत खास होता है। धार्मिक दृष्टिकोण से देखा जाए, तो इसी दिन भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था। यह पूजा हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि (when is Ganesh Chaturthi in 2022) को मनाई जाती है। कुछ पौराणिक कथा के अनुसार इसी दिन भगवान श्री गणेश को प्रथम पूजनीय भगवान का दर्जा भी मिला था। यह पूजा 10 दिनों तक मनाई जाती है। अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा का धूमधाम के साथ विसर्जन किया जाता है। यदि आप भी इस बार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi date 2022) पर बप्पा को अपने घर में लाने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले आप इसकी सही तारीख (Ganesh Chaturthi kab hai 2022) और पूजा करने का शुभ मुहूर्त जरूर जान लें।

 

इस साल गणेश चतुर्थी की पूजा आज से प्रारंभ होने वाली है। चूंकि बुधवार भगवान गणेश को समर्पित है, इसलिए इस बार गणेश चतुर्थी की पूजा भक्तों के लिए बहुत खास होगा। 10 दिवसीय इस महोत्सव का शुभ मुहूर्त भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी 30 अगस्त दोपहर से शुरू होकर आज दोपहर 03:30 पर समाप्त हो जाएगी। पंडितों के अनुसार इस बार बप्पा की मूर्ति की स्थापना का शुभ मुहूर्त आज दोपहर करीब 03:30 तक है। आपको बता दें कि गणेश विसर्जन के दिन से ही पितृ पक्ष की शुरुआत हो जाती है।

 

 

Thanks

Team hallabolexpress
https://www.hallabolexpress.com/

| We hope this news will entertain you & also your knowledge will increase |

We are always trying to search special and knowledgeable news contain from many different resources and we always mention news source(timesnow). Our aim is only to improve knowledge & also increase your happiness.

Related Post

Polular post