छठ पूजा में हुआ हजारो करोड़ का व्यापार

user 20-Nov-2023 Business

जैसा की हम जानते ही है की ये त्योहारों का सीजन चल रहा है एक के बाद त्यौहार आते जा रहे है.इन त्योहारों का देश की अर्थव्यवस्था पर खासा असर होता है.दरसल दिवाली के बाद अब छठ में भी जमकर कारोबार हुआ है. कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के आंकड़ों के मुताबिक बीते चार दिन में छठ पूजा पर देश भर में हजारो करोड़ का व्यापर हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपड़े, फल, फूल, सब्ज़ी, साड़ियों एवं मिट्टी के चूल्हे का कारोबार बड़े पैमाने पर हुआ.इस पूजा में लंबा सिंदूर पति के लिए बेहद शुभ माना जाता है और इसलिए छठ पूजा के दौरान महिलाएं नाक से मांग तक सिंदूर लगाती है. ऐसा माना जाता है महिलाएं जितना लंबा सिंदूर लगाती हैं उनके पति की आयु ही लंबी होती है

आकड़ो की बात करे तो 17 नवंबर  से शुरू होकर 20 नवम्बर तक चलने वाले चार दिवसीय छठ पूजा में लोगो द्वारा जमकर खरीदी की गई और  लगभग  8 हज़ार करोड़ रुपये के आस पास का व्यापर हुआ है. 

हल्ला बोल एक्सप्रेस
https://www.hallabolexpress.com/ 

Related Post

Polular post