हल्ला बोल एक्सप्रेस email:hallabolexpressindia@gmail.com
बीते पन्ने बंद करो, उम्मीदों की नई किताब खोलो, 2024 सपनों की उड़ान ले, हर मुश्किल को आसान करो!
Friday, September 20, 2024
Raymond के चेयरमैन गौतम हरि सिंघानिया की परिवारिक कलह का असर अब बिज़नेस में भी देखने को मिल रहा है,दरसल बुधवार को Raymond के शेयर में 3.77 फीसदी की गिरावट आई और शेयर गिरकर 1676.55 पर बंद हुआ. इसी बीच कि चेयरमैन गौतम हरि सिंघानिया की अलग पत्नी नवाज गौतम सिंघानिया ने उनकी संपत्ति का 75 फीसदी हिस्सा मांगा है. इस महीने की शुरुआत में इस जोड़े ने अलग होने की घोषणा की थी. कंपनी के मार्केट कैप को 1500 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है जो की सही इंडिकेशन नहीं है. कंपनी को जल्द से जल्द अपनी स्थिति को सुधारना होगा हल्ला बोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/
Raymond के चेयरमैन गौतम हरि सिंघानिया की परिवारिक कलह का असर अब बिज़नेस में भी देखने को मिल रहा है,दरसल बुधवार को Raymond के शेयर में 3.77 फीसदी की गिरावट आई और शेयर गिरकर 1676.55 पर बंद हुआ.
इसी बीच कि चेयरमैन गौतम हरि सिंघानिया की अलग पत्नी नवाज गौतम सिंघानिया ने उनकी संपत्ति का 75 फीसदी हिस्सा मांगा है. इस महीने की शुरुआत में इस जोड़े ने अलग होने की घोषणा की थी. कंपनी के मार्केट कैप को 1500 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है जो की सही इंडिकेशन नहीं है. कंपनी को जल्द से जल्द अपनी स्थिति को सुधारना होगा
हल्ला बोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/