Tuesday, October 08, 2024
बॉयकॉट मालदीव तेजी से भारत में ट्रेंड करने लगा है. जिसके बाद कई भारतीयों ने अपना मालदीव जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है. यही नहीं भारत और मालदीव के बीच तनाव का असर अब टूरिस्ट और ट्रेवल पोर्टल्स पर दिखने लगा है.
प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बॉयकॉट मालदीव तेजी से भारत में ट्रेंड करने लगा है. जिसके बाद कई भारतीयों ने अपना मालदीव जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है. वहीं, जिन लोगों मालदीव के टिकट बुक किए थे, उनलोगों ने अपने टिकट कैंसिल कर दिए हैं. इसी बीच अब ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल ईज माय ट्रिप ने मालदीव की फ्लाइट्स को सस्पेंड करके लक्षद्वीप के लिए सस्ता टूर पैकेज निकाला है.
वहीं EaseMyTrip के को-फाउंडर प्रशांत पित्ती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा, हमारी कंपनी पूरी तरह भारतीय और मेड इन इंडिया है
हल्ला बोल एक्सप्रेस
https://www.hallabolexpress.com/