Friday, September 20, 2024
चंद्रयान मिशन के लिए क्रायोजेनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी INOX India ने 14 दिसंबर को अपना आईपीओ लांच कर दिया है. इसमें निवेशक 18 दिसंबर तक पैसे लगा सकते हैं. कंपनी ने अपने शेयरों की शुरुआती कीमत 627 रुपये से 660 रुपये के बीच रखी है.
आईपीओ के जरिये कंपनी बाजार से 1,459.32 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की वैल्यू एक लॉट की होगी, जिसमें 22 शेयर होंगे. इस तरह खुदरा निवेशकों को आईपीओ के लिए कम से कम 14,520 रुपये लगाने होंगे. गैर संस्थागत निवेशकों यानी NII के लिए कम से कम 14 लॉट खरीदना जरूरी होगा, जिसमें 308 शेयर होंगे और 203,280 रुपये लगाने पड़ेंगे.
हल्ला बोल एक्सप्रेस
https://www.hallabolexpress.com/