भारत के करीब पहुंचा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय

user 13-Jun-2023 Trending

भारत के करीब पहुंचा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय  मौसम विभाग  ने  जारी किया अलर्ट

 

 

अरब सागर में इस समय चक्रवात की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. “बिपरजॉय” नाम का चक्रवात धीरे-धीरे भारत तरफ बढ़ रहा है. चार राज्य  इसकी चपेट में आ सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो सबसे ज्‍यादा खतरा गुजरात को है. आशंका जताई जा रही है कि महाराष्‍ट्र, कर्नाटक और गोवा को भी यह प्रभावित कर सकता है. बताया जा रहा है कि अगले 48 घंटो में यह चक्रवात और विकराल रूप ले सकता है. गुजरात में राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन की 15 टीमों को तैनात किया गया है. साथ ही राज्‍य आपदा प्रबंधन की 11 टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है.मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मछुआरों को गहरे समुद्र से वापस लौटने के लिए कहा गया है. यह चक्रवात पूर्व-मध्‍य अरब सागर से धीरे-धीरे उत्तर  और उत्तर  पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है. इसके चलते तटीय इलाकों में हल्‍की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल यह तूफान पोरबंदर से 930 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम की ओर है. मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान के चलते 135 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. जिसका असर तटीय इलाकों में हो सकता है.

 

हल्ला बोल एक्सप्रेस

https://hallabolexpress.com/

Related Post

Polular post