सड़क पर उतरे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा

user 19-Aug-2022 Trending

खुद सड़क पर उतरे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा,

 

यात्रियों की टिकटें की चैक

 

आज शुक्रवार को हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा खुद सड़क पर आ गए और चंडीगढ़ से फरीदाबाद जाते समय उन्होंने केजीपी से गुजर रही उतर प्रदेश के काशीपुर रामनगर जाने वाली रोहतक डिपो की बस को रोक कर चैक किया, जबकि यात्रियों से रोडवेज के चालक व परिचालक के व्यवहार के बारे में जानकारी ली।

बस में यात्री पूरे होने व सभी के पास टिकट पाए जाने के बाद बस को अगले रूट पर भेजा।

वहीं मूलचंद शर्मा ने चालक परिचालक की ईमानदारी को देखते प्रदेश के सभी चालक व परिचालकों को अपने विभाग के साथ ईमानदारी से कार्य करने का भी अपील की है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में रोडवेज का बेड़ा मजबूत हुआ है। मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा रोडवेज गरीब व्यक्ति का जहाज है। इसलिए सभी चालक अपने निर्धारित रूटों से बसों को लेकर चलें, ताकि प्रदेश की भी जनता को यात्रा में कोई परेशानी न आए और समय से यात्री अपने गंतव्य तक जा सके।Source: PunjabKesari

 

Related Post

Polular post