Thursday, April 03, 2025
अब एयरटेल करेगा दुनिया पर राज
गूगल और एयरटेल के लेजर इंटरनेट का सीधा मुकाबला एलन मस्क के स्टारलिंक (Starlink) के साथ होने वाला है। स्टारलिंक का इंटरनेट सैटेलाइज के जरिए काम करता है और गूगल के तारा प्रोजेक्ट का इंटरनेट बीम लाइट के जरिए काम करता है। सैटेलाइज और लेजर दोनों इंटरनेट की तुलना करें तो दोनों ही तरीकों में ही मशीन का इंस्टॉलेशन होगा। लेजर इंटरनेट में दो जगहों के बीच दो लेजर मशीनों लगाई जाएंगी जिनके बीच में लोगों को इंटरनेट मिलेगा। वहीं सैटेलाइट इंटरनेट आपके घर में लगे डीटीएच की तरह काम करेगा। सैटेलाइट इंटरनेट के लिए भी डीटीएच की छतरी की तरह ही एक छतरी इंस्टॉल करनी होगी जिसके जरिए इंटरनेट की सेवा मिलेगी। सैटेलाइट इंटरनेट को दूर-दराज और गांवों में जल्दी पहुंचाया जा सकता है
हल्ला बोल एक्सप्रेस
https://hallabolexpress.com/