खौफनाक हादसा
Thursday, April 03, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे में जिंदा बचे एक यात्री ने बताया कि 'बस का टायर फट गया था और हादसे का शिकार होते ही बस में आग लग गई। कुछ ही मिनट में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। मैं और मेरे साथ बैठे एक अन्य यात्री ने किसी तरह बस की पिछली खिड़की को तोड़ा और बाहर निकल गए।' हादसे में जिंदा बचे व्यक्ति ने बताया कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं थी। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि हादसे के बाद 4-5 लोग जलती बस से बाहर आने में सफल रहे थे लेकिन बाकी लोग बाहर नहीं निकल सके। हल्ला बोल एक्सप्रेस https://hallabolexpress.com/
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे में जिंदा बचे एक यात्री ने बताया कि 'बस का टायर फट गया था और हादसे का शिकार होते ही बस में आग लग गई। कुछ ही मिनट में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। मैं और मेरे साथ बैठे एक अन्य यात्री ने किसी तरह बस की पिछली खिड़की को तोड़ा और बाहर निकल गए।' हादसे में जिंदा बचे व्यक्ति ने बताया कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं थी। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि हादसे के बाद 4-5 लोग जलती बस से बाहर आने में सफल रहे थे लेकिन बाकी लोग बाहर नहीं निकल सके।
हल्ला बोल एक्सप्रेस https://hallabolexpress.com/
ट्विटर यूजर्स की हो गई मौज
ICU में चल रहा है इलाज
Business updates
Gautam Adani
IBPS PO MT XII Exam 2022 Apply Online
OpenAI MANAGEMENT
Facebook new verson
will rock on Aug 25, my guarantee
manufacturing unit
E-sim
Paytm