Thursday, April 03, 2025
Vedanta wins
वेदांता ने सरकार के खिलाफ मध्यस्थता में जीत हासिल की.दोस्तों मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनिल अग्रवाल की वेदांता ने 1.1 अरब डॉलर लागत अस्वीकृति मामले में सरकार के खिलाफ मध्यस्थता जीत ली
उद्योगपति अनिल अग्रवाल की वेदांता ने कुछ लागतों में $1.16 बिलियन या 9,545 करोड़ रुपये की अस्वीकृति के बाद अपने राजस्थान तेल और गैस क्षेत्रों से अधिक भुगतान की मांग के खिलाफ मध्यस्थता जीत ली। ब्लॉक में क्षेत्रों के बीच कुछ लागतों के पुनः आवंटन के बाद सरकार ने तेल और गैस क्षेत्रों से भी अपना हिस्सा मांगा। सरकार ने राजस्थान ब्लॉक से उत्पादित तेल को निकालने के लिए पाइपलाइन बिछाने पर होने वाली लागत के एक हिस्से को भी अस्वीकार कर दिया। पीटीआई ने कंपनी के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि वेदांत ने इस मांग को मध्यस्थता न्यायाधिकरण के समक्ष चुनौती दी थी।
हल्ला बोल एक्सप्रेस
https://hallabolexpress.com/