Setalite internet
Thursday, April 03, 2025
टेलिकॉम कम्पनियो के बीच एक बार फिर नए युद्ध का आगाज हो गया है. दरअसल, देश में हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस देने के लिए ये माहौल तैयार हो गया है। दरसल सैटेलाइट इंटरनेट के लिए कंपनियों का कम्पटीशन बढ़ गया है. जिस हिसाब से टेक्नोलॉजी का डेवलपमेंट हो रहा है आने वाले समय में ज्यादा उन्नत और हाई इंटरनेट की आवस्यकता होगी,और कोई भी कपंनी इस मौके को गवाना नहीं चाहती है,और जो पीछे रह जायेगा उसका बोरिया उसका क्या परिणाम क्या हो सकता है वो सभी ने जिओ के आने के बाद सभी ने देख लिया है.इसलिए एयरटेल लगातार अपने आप को अपग्रेड कर रही है और इसे सैटेलाइट इंटरनेट के लिए अप्रूवल मिल भी चुका है, वहीं रिलायंस जियो ने जियो स्पेस फाइबर नाम की नई टेक्नोलॉजी लॉन्च की है. हल्ला बोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/
टेलिकॉम कम्पनियो के बीच एक बार फिर नए युद्ध का आगाज हो गया है. दरअसल, देश में हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस देने के लिए ये माहौल तैयार हो गया है। दरसल सैटेलाइट इंटरनेट के लिए कंपनियों का कम्पटीशन बढ़ गया है.
जिस हिसाब से टेक्नोलॉजी का डेवलपमेंट हो रहा है आने वाले समय में ज्यादा उन्नत और हाई इंटरनेट की आवस्यकता होगी,और कोई भी कपंनी इस मौके को गवाना नहीं चाहती है,और जो पीछे रह जायेगा उसका बोरिया उसका क्या परिणाम क्या हो सकता है वो सभी ने जिओ के आने के बाद सभी ने देख लिया है.इसलिए एयरटेल लगातार अपने आप को अपग्रेड कर रही है और इसे सैटेलाइट इंटरनेट के लिए अप्रूवल मिल भी चुका है, वहीं रिलायंस जियो ने जियो स्पेस फाइबर नाम की नई टेक्नोलॉजी लॉन्च की है. हल्ला बोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/
Ashneer Grover
Tata Technologies IPO
अमेरिका में महंगाई
TATA GROUP business updates
बदल जायेगा पूरा ऑटोमोबाइल मार्केट
शनिवार को अवकाश
भारतीय स्टेट बैंक
वर्षो की तपस्या सफल हुई
BIKE TAXI
4 ट्रकों से शुरू होकर 200 करोड़ कैश तक पहुंचा मामला
मेक इन इंडिया