Forbes

user 01-Dec-2023 Business

एशिया के परोपकारी नायकों की सूची जारी की है। इसमें भारत के तीन दिग्गजों को शामिल किया गया है। इसमें Infosys के co-founder Nandan Nilekani , DLF  के के chairman  Dr. Kushal Pal Singh (K.P. Singh) और Zerodha के co-founder- Nithin Kamath को जगह मिली है। सूची में किसी को कोई रैंक नहीं दी गई है। व्यापार उद्योग के उन दिग्गजों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है, जो वित्तीय दान तो कर रहे हैं, वहीं इसके अलावा कुछ चुनिंदा मुद्दों पर व्यक्तिगत रूप से भी लोगों की मदद कर रहे हैं। 
आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहते है कि 17वें संस्करण की लिस्ट में शामिल निलेकणि ने इस साल जून में आईआईटी बॉम्बे को 3.2 अरब रुपये दान दिया। फोर्ब्स के मुताबिक, ये वित्तीय मदद भारत के एजुकेशन सेक्टर को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए काम आने वाली है।

दोस्तों देश की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी Zerodha के co-founder, Nithin Kamath भी अभी  एक करोड़ रुपये उस चैरिटी संस्था को देंगे जो दर्शकों ने चुनी हो।


हल्ला बोल एक्सप्रेस
https://www.hallabolexpress.com/ 

 

Related Post