हल्ला बोल एक्सप्रेस email:hallabolexpressindia@gmail.com
बीते पन्ने बंद करो, उम्मीदों की नई किताब खोलो, 2024 सपनों की उड़ान ले, हर मुश्किल को आसान करो!
Friday, September 20, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हालही में ED ने अपनी जांच में बायजूस को फेमा के कई प्रावधानों का उल्लंघन करते पाया. जिसमे करोड़ रुपए की हेरा-फेरी पकड़ी गई है. ईडी ने कंपनी से जुड़े कई दस्तावेज और डिजिटल डेटा को भी जब्त किया है. ईडी का कहना है कि कंपनी का बही-खातों का सही से ऑडिट नहीं कराए जाने की वजह से उसे जांच में परेशानी आ रही है, इसलिए ईडी ने दूसरा रास्ता अपना कर कंपनी के बैंक अकाउंट खगालने चालू कर दिए है. हल्ला बोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हालही में ED ने अपनी जांच में बायजूस को फेमा के कई प्रावधानों का उल्लंघन करते पाया. जिसमे करोड़ रुपए की हेरा-फेरी पकड़ी गई है. ईडी ने कंपनी से जुड़े कई दस्तावेज और डिजिटल डेटा को भी जब्त किया है. ईडी का कहना है कि कंपनी का बही-खातों का सही से ऑडिट नहीं कराए जाने की वजह से उसे जांच में परेशानी आ रही है, इसलिए ईडी ने दूसरा रास्ता अपना कर कंपनी के बैंक अकाउंट खगालने चालू कर दिए है.
हल्ला बोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/