हल्ला बोल एक्सप्रेस email:hallabolexpressindia@gmail.com
बीते पन्ने बंद करो, उम्मीदों की नई किताब खोलो, 2024 सपनों की उड़ान ले, हर मुश्किल को आसान करो!
Friday, September 20, 2024
Adani ग्रुप ने दुनिया में फिर बजाया अपना डंका Adani पावर ने झारखंड के गोड्डा में अपने 1,600 MW संयंत्र से बांग्लादेश को बिजली निर्यात करना शुरू कर दिया है 6 अप्रैल को 800 MW क्षमता वाली बिजली संयंत्र की पहली यूनिट ने अपनी कमर्शियल ऑपरेशन डेट (COD) हासिल कर ली थी. दूसरी यूनिट का रिलाइबिलिटी रन टेस्ट, बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB) और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ बांग्लादेश (PGCB) के अधिकारियों की मौजूदगी में 25 जून को हुआ है. हल्ला बोल एक्सप्रेस https://hallabolexpress.com/
Adani पावर ने झारखंड के गोड्डा में अपने 1,600 MW संयंत्र से बांग्लादेश को बिजली निर्यात करना शुरू कर दिया है
6 अप्रैल को 800 MW क्षमता वाली बिजली संयंत्र की पहली यूनिट ने अपनी कमर्शियल ऑपरेशन डेट (COD) हासिल कर ली थी. दूसरी यूनिट का रिलाइबिलिटी रन टेस्ट, बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB) और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ बांग्लादेश (PGCB) के अधिकारियों की मौजूदगी में 25 जून को हुआ है.
हल्ला बोल एक्सप्रेस https://hallabolexpress.com/