Thursday, April 03, 2025
Mamaearth IPO
दोस्तों Shilpa Shetty को करोड़ों रुपए का फायदा हुआ है,दरसल शिल्पा शेट्टी ने Mamaearth में 5.83 करोड़ रुपए का निवेश किया था. जिसके बदले शिल्पा शेट्टी को लगभग 1,393,200 शेयरों मिले थे. इस लिहाज से शिल्पा शेट्टी का प्रमोटर माना गया था. शिल्पा शेट्टी को उस समय 41.86 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से मिले थे. Mamaearth का आईपीओ लॉन्च हो गया है और शिल्पा शेट्टी को 600 फीसदी से ज्यादा का फायदा प्रोफिट होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 308-324 रुपये प्रति शेयर रखा है. दोस्तों निवेशक इस आईपीओ में 31 अक्टूबर तक निवेश कर सकते हैं हल्ला बोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/