Elon Musk ने क्या कर डाला Wikipedia के साथ ?

user 24-Oct-2023 Business

दोस्तों जैसा की हम जानते ही है कि निया के सबसे अमीर इंसान Elon Musk अक्सर अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.इस बार उन्होंने Wikipedia को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है 

दरसल Elon Musk ने Wikipedia को 1 अरब डॉलर यानि करीब 8300 करोड़ रुपए देने की बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कही है.लेकिन इसके लिए उन्होंने विकिपीडिया के सामने नाम बदलने की शर्त रखी है.

1 अरब डॉलर पाने के लिए उन्हें  विकिपीडिया अपना नाम बदलकर डिकीपीडिया करना होगा, एलन मस्क यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे भी लिखा कि विकिपीडिया चाहे तो उनके नाम वाले पेज पर गाय और गोबर का इमोजी लगा दे. वहीं उन्होंने विकिपीडिया के होमपेज का एक स्क्रीनशॉट भी लगाया है


दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम  बताना चाहते है की विकिमीडिया फाउंडेशन दुनियाभर में अपने रीडर्स से डोनेशन जुटाता है, ताकि विकिपीडिया जैसी साइट को आराम से चलाया जा सके. विकिमीडिया फाउंडेशन का कहना है कि ऐसा वह अपने नॉलेज प्रोजेक्टस को बाहरी और कॉरपोरेट दबावों से मुक्त रखने के लिए करता है. साथ ही ये सुविधा लोगों को फ्री में मिलती रहे, इसके लिए डोनेशन जुटाता है. विकिमीडिया फाउंडेशन इसके लिए अक्सर डोनेशन ड्राइव चलाता है. भारत में इसके लिए लोगों से न्यूनतम 25 रुपए की डोनेशन मांगी जाती है.


हलाकि ElonMusk एक बहुत बड़ी हस्ती है और उनके किसी भी काम के पीछे बड़ा मकसद होता है जो लोगो को बाद में पता चलता है,ये तो आने वला वक़्त ही बताएगा की उन्होंने ऐसा क्यों किया 


हल्ला बोल एक्सप्रेस 
https://www.hallabolexpress.com/

Related Post

Polular post