Thursday, April 03, 2025
उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग
गुरुवार २३ नवंबर रातभर मशीन का बेस मजबूत करने के लिए काम किया गया। बेस मजबूत होने के बाद ही ड्रिलिंग का दोबारा शुरू हो पाएगी। मशीन का बेस हिलने के चलते ड्रिलिंग का काम शुरू नहीं हो पा रहा है।दरसल ड्रिलिंग के दौरान कंपन तेज होने से मशीन का बेस हिल गया था। वहीं सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को आज 13वां दिन हो चुका है। मजदूरों तक पहुंचने के लिए 800 एमएम के स्टील पाइपों से 51 मीटर तक एस्केप टनल तैयार की जा चुकी है।
हल्ला बोल एक्सप्रेस
https://www.hallabolexpress.com/