उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग

user 24-Nov-2023 Trending

गुरुवार २३ नवंबर  रातभर मशीन का बेस मजबूत करने के लिए काम किया गया। बेस मजबूत होने के बाद ही ड्रिलिंग का दोबारा शुरू हो पाएगी। मशीन का बेस हिलने के चलते ड्रिलिंग का काम शुरू नहीं हो पा रहा है।दरसल  ड्रिलिंग के दौरान कंपन तेज होने से मशीन का बेस हिल गया था। वहीं सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को आज 13वां दिन हो चुका है। मजदूरों तक पहुंचने के लिए 800 एमएम के स्टील पाइपों से 51 मीटर तक एस्केप टनल तैयार की जा चुकी है। 

यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही हमें मिशन सफल होने की सुचना मिलेगी.एम्बुलेंस और मेडिकल टीम पहले से ही तैयार बैठी है और श्रमिको के निकलने के बाद कोई चूक न हो इसके लिए लगातार मॉकड्रिल की जा रही है.

हल्ला बोल एक्सप्रेस
https://www.hallabolexpress.com/ 

Related Post

Polular post